बेस्ट म्यूचुअल फंड, निवेशक हुए खुश,100 फीसदी से भी अधिक का रिटर्न दिया निवेशको को-moneyhindi

Best Mutual Fund की बात करे तो हर कोई इस प्रकार के फंड में निवेश नहीं कर पाता है जिसके द्वारा वह आसानी से अपने म्हणत की कमाई को अच्छे जगह पर निवेश कर उससे अच्छा खाशा रिटर्न निकाल सकता है| यूँ तो बहुत से लोग म्यूच्यूअल फंड में निवेश करने से पहले स्टॉक मार्किट में निवेश करने के बारे में सोचता है लेकिन यह भी गलत नहीं है की बहुत से लोग best mutual fund की तलाश में रहते है| यूँ तो हम आपको यह बात बताना चाहते है की दोनों में निवेश करना जोखिमो के अधीन है |

लेकिन हम आपको कुछ ऐसे फंड के बारे बारे में बोलने वाले है जिसने अपने निवेशको को अच्छा रिटर्न दिया है | जी हाँ दोस्तों इसने से कुछ फंड तो ऐसे भी है जिन्होंने अपने निवेशको को बहुत अच्छा रिटर्न दिया है |आइये देखते है वह कौन से फण्ड है |

Best Mutual Fund :

HDFC ELSS Tax Saver Fund:

इस फंड ने अपने निवेशको को बहुत अच्छा रिटर्न दिया है | जब से इस फंड की शुरुवात हुई है तब से लेकर अब तक इस फंड ने 20% से अधिक का रिटर्न अपने निवेश्को को दिया है|

इस कम्पनी ने पिछले 3 वर्ष में 25.17% के हिसाब से रिटर्न अपने निवेशको को दिया है वही यदि आप इस फंड में 1 लाख का निवेश करते है एवं रिटर्न की आशा के रूप में यदि 23% के करीब आशा करते है तब आप यह देख पाएँगे की आपके 1 लाख का फंड ₹3,29,11,155 बन चूका है |

Nippon India Growth Fund:

इस कम्पनी ने अपने निवशको को बहुत अच्छा रिटर्न दिया है| इस फंड ने पिछले 5 वर्ष में 24.48 %से रिटर्न अपने निवेशको को दिया है यदि आप इस फंड में 1 लाख का निवेश करते है एवं 22% के रिटर्न की आशा करते है तो 28 वर्ष में इस फंड ने ₹2,61,86,368 का फंड बना देगा आपके लिए|

Franklin India Prima Fund:

इस फंड में अपने स्थापना के बाद से अब तक अपने निवेशको को 19.06%के हिसाब से रिटर्न दिया है, जबकि पिछले 3 वर्ष में इस कम्पनी ने 18.81% के हिसाब से रिटर्न दिया है वही 5 वर्ष में 18.30 %के हिसाब से रिटर्न दिया है |

🔥 Telegram GroupTELEGRAM CHANEL
🔥 Whatsapp GroupWHATSAPP GROUP

HDFC Flexi Cap Fund:

इस फंड ने अपने निवेशको को अच्छा रिटर्न दिया है | इस फंड ने पिछले 5 वर्ष में अपने निवेशको को 20.09% का रिटर्न दिया है |इस फंड का फंड साइज़ 49,659 करोड़ है जबकि sip की शुरुवात आप 100 से कर सकते है |

Money.hindimetrnd.in वेबपोर्टल किसी भी तरह के निवेश पर जोर नहीं देता, कृपया करके निवेश से पहले एक्सपर्ट की राय अवश्य लें, शेयर मार्केट और म्यूचुअल फंड में वित्तीय जोखिम शामिल है

अंतिम शब्द:

तो यह थी हमारी आर्टिकल जिसमे हमने Best Mutual Fund : बेस्ट म्यूचुअल फंड, निवेशक हुए खुश,100 फीसदी से भी अधिक का रिटर्न ! से जुड़ी हर प्रश्नों का उत्तर देने की कोशिश की है। आशा करते है आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा। यदि आप हमारे साथ जुरना चाहते है तो हमारे whatsapp ग्रुप एवं हमारे telegram ग्रुप को ज्वाइन करना न भूले |

इस आर्टिकल में हम Best Mutual Fund : बेस्ट म्यूचुअल फंड, निवेशक हुए खुश,100 फीसदी से भी अधिक का रिटर्न ! से जूरी हर छोटी से छोटी जानकारी देने की कोशिश की है ताकि हमारे पाठको को किसी प्रकार कली कोई जानकारी नहीं छुट सकते है | यदि आप किसी प्रकार का सुझाव हमें देना चाहते है तो हमे कमेंट बॉक्स में कमेन्ट करना न भूले|यदि आप किसी प्रकार के सुझाव हमे देंगे तो हमे काफी ख़ुशी होंगी|

Notice: शेयर बाजार में निवेश एक जोखिम भरा गतिविधि है। शेयर बाजार में निवेश करके आपको पैसा कमाने की कोई गारंटी नहीं है। आपको केवल वही पैसा निवेश करना चाहिए जिसे आप खो सकते हैं। किसी भी निवेश निर्णय लेने से पहले, आपको एक योग्य वित्तीय सलाहकार से सलाह लेनी चाहिए

Leave a Comment